राजनीति: ‘सत्ता का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है’, भगवंत मान पर मनजिंदर सिंह सिरसा का हमला

‘सत्ता का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है’, भगवंत मान पर मनजिंदर सिंह सिरसा का हमला
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब सीएम आवास के बाहर वाली सड़क खोलने पर रोक लगाने के बाद भगवंत मान पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब सीएम आवास के बाहर वाली सड़क खोलने पर रोक लगाने के बाद भगवंत मान पर निशाना साधा है।

सिरसा ने कहा, “जो खुद को ‘आम’ कहते थे, अब वो इतने खास हो गए कि सुप्रीम कोर्ट में केस डाल रहे हैं कि मुख्यमंत्री निवास के आगे से कोई साधारण आदमी नहीं निकले। सत्ता का घमंड भगवंत जी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। मान साहब में आए इस बदलाव की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।“

1980 के दशक में आतंकी गतिविधियों की वजह से मुख्यमंत्री के आवास के सामने वाली सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। कई वर्षों तक यह सड़क बंद थी, जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। बीते दिनों चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया था, ताकि भारी जाम से लोगों को निजात मिल सके।

बीते दिनों भगवंत मान ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस फैसले के विरोध में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने सड़क को आम लोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम मान ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दायर की गई याचिका के आधार पर चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर आगामी दो सितंबर तक जवाब मांगा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story