लोकसभा चुनाव 2024: भरूच में प्रचार नहीं करूंगी मुमताज पटेल
नवसारी, 3 मई (आईएएनएस)। नवसारी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नैषध देसाई के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहीं कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो भरूच में प्रचार करने नहीं जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि आजादी के बाद पहली बार भरूच सीट से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। यह सीट गठबंधन में आम आदमी पार्टी को गई है।
मुमताज पटेल ने कहा कि जो गठबंधन हुआ है, उस पर भी विश्वास करना होगा और हम इसे स्वीकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे उपदेश देने के लिए नहीं बुलाया गया है। मैं फिलहाल केवल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हूं। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए नहीं। चैतर वसावा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरा समर्थन नहीं मांगा है।
भाजपा पर निशाना मुमताज पटेल ने कहा कि चुनाव आते ही धर्म की राजनीति शुरू हो जाती है। अगर हमारे देश ने तरक्की की है तो हमें मंगलसूत्र, हिंदू-मुस्लिम पर आने की क्या जरूरत है। आज देश की जनता काफी तकलीफ में है। दूसरे दलों के लोगों को प्रचार करने से रोका जा रहा है।
भाजपा ने नवसारी से गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल को मैदान में उतारा है। वो 2009 से यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। ये सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 7:10 PM IST