राजनीति: 'डर गया भई डर गया, राहुल गांधी डर गया', रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अनिल विज ने कसा तंज

डर गया भई डर गया, राहुल गांधी डर गया, रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अनिल विज ने कसा तंज
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “डर गया भई डर गया, राहुल गांधी डर गया।“

अंबाला, 3 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “डर गया भई डर गया, राहुल गांधी डर गया।“

कांग्रेस ने शुक्रवार को दो हाईप्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने अमेठी से स्मृति ईरानी के विरोध में जहां किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया है, वहीं रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है।

अनिल विज ने कहा, “राहुल को अमेठी की जनता को अपने काम का हिसाब देना था, इसलिए उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया। सच्चाई यह है कि कांग्रेस नेता ने आज तक अमेठी की जनता के लिए कुछ नहीं किया।“

इसके साथ ही विज ने कांग्रेस का नाम पाकिस्तान से जोड़कर भी हमला बोला। विज ने कहा, “राहुल गांधी के प्रति पाकिस्तानी हमेशा ही अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं। पाकिस्तानी तो चाहती ही है कि ये जीत जाएं, तो मजा आ जाएगा, क्योंकि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसे पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा।“

वहीं विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के ‘संविधान खतरे में है’, के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भूपेंद्र हुड्डा लगातार संविधान खतरे में होने की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि अगर किसी ने इस देश में सबसे ज्यादा संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं, तो वो कांग्रेस ही है। कभी इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई, तो कभी अखबारों की स्वतंत्रता छीनकर।“

विज ने कहा, “अगर आप संविधान बचाने की बात करते हैं, तो सबसे पहले आपको सभी सरकारी दफ्तरों से इंदिरा गांधी की तस्वीर उतारकर फेंक देनी चाहिए।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story