लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। इससे पहले ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, तपोवन और श्रीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद तेज हो गई है।

देहरादून, 3 मई (आईएएनएस)। चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। इससे पहले ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, तपोवन और श्रीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद तेज हो गई है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि शनिवार से सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान देहरादून में भी चलाया जाएगा।

सचिवालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कई कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाले जाम को लेकर राफटिंग स्थलों, कैंपिंग के पास और निजी भूमि पर भी पार्किंग की व्यवस्था करने की हिदायत दी।

पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराने वाले होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। उन्होंने जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा रूट्स के वैकल्पिक मार्ग के प्रस्तावों पर भी कार्य करने के निर्देश दिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story