लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में आप नेताओं ने चलाया 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने "जेल का जवाब वोट से" कैंपेन की शुरुआत की है, जिसे शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आम आदमी के पार्टी के नेताओं ने चलाया।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आप नेताओं ने अभियान की कमान संभाली। इसमें संजय सिंह ने कालकाजी और बदरपुर, गोपाल राय ने कृष्णा नगर तो सौरभ भारद्वाज ने मोती नगर का जिम्मा संभाला।
इसके साथ-साथ कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में भी डांस फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार शामिल रहे।
आम आदमी पार्टी ने "जेल का जवाब वोट से" कैंपेन की शुरुआत की है, जिसमें अलग-अलग इलाकों में जाकर आम आदमी पार्टी के नेता लोगों के हस्ताक्षर ले रहे हैं और अरविंद केजरीवाल के नाम पर बड़े बैनर पोस्टर पर मैसेज भी लिखवा रहे हैं।
कैंपेन का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचकर अरविंद केजरीवाल के लिए सहानुभूति बटोरी जाए और लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट करने के लिए प्रेरित किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 9:35 PM IST