लोकसभा चुनाव 2024: कंगना रनौत ने कांग्रेस को बताया बिगड़े शहजादों की पार्टी
मंडी, 4 मई (आईएएनएस)। मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र सरकाघाट में जनसंपर्क किया। इस दौरान सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कंगना रनौत ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस को बिगड़े शहजादों की पार्टी बताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहजादों की बिगड़ी हुई पार्टी है। इसमें राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह बिगड़े हुए शहजादे हैं। विक्रमादित्य सिंह महिला विरोधी बयान दे रहे हैं। उनके इस अपमान का जवाब उन्हें जनता देगी। कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को अपने पूर्वजों के पदचिह्नों पर चलने की नसीहत दी।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा गांव भांवला अब भी पिछड़ा हुआ इलाका है। यहां कनेक्टिविटी की समस्या है। कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कहीं न कहीं भाजपा को काम करने का मौका दे नहीं पा रही है।
भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कंगना ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी समाज के सभी तबके के लोगों को खुश रखने का संकल्प लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 6:39 PM IST