लोकसभा चुनाव 2024: सुल्तानपुर में प्रत्याशी घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा
सुल्तानपुर, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को एक प्रत्याशी घोड़े पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचा। घोड़े पर सवार लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी को देखकर लोग दंग रह गए।
सिरवारा रोड स्थित मलिन बस्ती के रहने वाले बबलू चौधरी वाल्मीकि सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। रोजगार के चक्कर में लोग यहां से बाहर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यदि मैं सांसद बनता हूं तो बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।" इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा, बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि संकट के समय में ये लोग हमारे समाज के साथ खड़े नहीं होते हैं।
बता दें, इस सीट से भाजपा ने मेनका गांधी को, सपा ने राम भुआल निषाद को और बसपा ने उदराज वर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2024 8:21 PM IST