लोकसभा चुनाव 2024: काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने किया नामांकन, कहा- जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है

काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने किया नामांकन, कहा- जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को सासाराम में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

सासाराम, 8 मई (आईएएनएस)। बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को सासाराम में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र बचाने का बड़ा मुद्दा है। देश के संविधान को बचाने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगार ही चुनावी मुद्दा है। देश की जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है, भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई अपने चरम पर है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से युवा भटक रहे हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई, बच्चों के लिए पढ़ाई और लोगों के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग परेशान हैं। यही कारण है कि जनता महागठबंधन की सरकार बनाने के मूड में है।

सालों से बंद डालमिया उद्योग को बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे शुरू करवाने के लिए पिछले सांसदों ने भी वादा किया था, जो पूरे नहीं किये गए। इसे दोबारा से शुरू कराना मेरे प्राथमिकता होगी।

बता दें कि बिहार की काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल रहा है। इन तीन दिग्गजों के अलावा एआईएमआईएम ने यहां से प्रियंका चौधरी को टिकट देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे हैं।

काराकाट निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story