अपराध: मुजफ्फरनगर पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने नकली डिटर्जेंट पाउडर और नमक को ब्रांडेड कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जावेद, राकेश गुप्ता, अनमोल और अंकित संगल को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से केबीसी नमक के 12 कट्टे, टाटा नमक के 9,500 रैपर, सर्फ एक्सल के 9,300 रैपर, एक सिलाई मशीन, एक पैकेट सील करने वाली मशीन और वजन नापने का यंत्र बरामद किया गया।
आरोपी नकली नमक और सर्फ को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में भरकर बेच रहे थे। सभी आरोपी दिल्ली, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2024 8:13 PM IST