लोकसभा चुनाव 2024: मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धुरी ने बस में सफर कर रही जनता से वोट डालने की अपील की
मोगा, 8 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नेता और अधिकारी इन दिनों जनता के बीच जाकर अपील करते देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धुरी भी लोगों को जागरूक करते नजर आए।
पंजाब में होने वाले मतदान में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, इसके लिए मोगा के डिप्टी कमिश्नर लोगों से अपील करते नजर आए। उन्होंने मोगा बस स्टैंड पर एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
कुलवंत सिंह धुरी ने बस में सफर कर रहे यात्रियों के बीच जाकर उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने और वोट डालने की अपील की। लोगों ने डिप्टी कमिश्नर की इस पहल की काफी सराहना की।
दरअसल, चुनाव आयोग की कोशिश है कि इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत को 70 फीसदी तक पहुंचाया जाए। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मोगा के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2024 8:25 PM IST