लोकसभा चुनाव 2024: बिहार पटना साहिब से पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा ने भरा नामांकन

बिहार  पटना साहिब से पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा ने भरा नामांकन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने बतौर भाजपा प्रत्याशी बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

पटना, 10 मई (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने बतौर भाजपा प्रत्याशी बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही के तौर पर पिछले पांच साल काम किया है। इस बार वोट देंगे तो आगे भी पटना साहिब और देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे। रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए जीत का दावा किया है। इस मौके पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम में पायलट बाबा आश्रम में भोले नाथ और मां ताराचंडी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

काराकाट में त्रिकोणात्मक संघर्ष की उम्मीद की जा रही है। कुशवाहा के खिलाफ महागठबंधन ने जहां भाकपा माले ने राजाराम सिंह कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story