अंतरराष्ट्रीय: फंग लियुआन ने लेवाई अनिको के साथ हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल का दौरा किया

फंग लियुआन ने लेवाई अनिको के साथ हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल का दौरा किया
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की पत्नी लेवाई अनिको के साथ बुडापेस्ट में स्थित हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल का दौरा किया।

बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की पत्नी लेवाई अनिको के साथ बुडापेस्ट में स्थित हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल का दौरा किया।

जब फंग लियुआन पहुंचीं, तो, लेवाई और स्कूल के प्रिंसिपल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और छात्र उनके स्वागत के लिए चीन और हंगरी के राष्ट्रीय झंडे लेकर कतार में खड़े थे।

फंग लियुआन और लेवाई ने बड़ी रुचि के साथ चीनी कक्षा, पेपर-कटिंग और सुलेख जैसी पारंपरिक चीनी संस्कृति कक्षाओं को देखा। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ स्नेहपूर्ण आदान-प्रदान किया।

फंग लियुआन ने कहा कि हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल चीन-हंगरी मित्रता का प्रतीक है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि छात्र बहुत अच्छी चीनी भाषा बोल रहे हैं। आशा है कि छात्र चीनी भाषा और चीनी संस्कृति सीखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और चीन-हंगरी मित्रता को विकसित करने के लिए सक्रिय रूप से योगदान देंगे।

गौरतलब है कि हंगेरियन-चीनी द्विभाषी स्कूल की स्थापना वर्ष 2004 में हुई। यह स्कूल पूर्णतः द्विभाषी पब्लिक स्कूल है, जहां बारह साल से चीनी और हंगेरियन दोनों भाषाएं पढ़ाई जाती हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2024 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story