अंतरराष्ट्रीय: सतत विकास एजेंडे के लिए वैश्विक सहयोग बढ़ाएं चीन
बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने वर्तमान वैश्विक संकट में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और बहुपक्षवाद की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने अनवरत विकास के लक्ष्य पर चीन के दृढ़ वचन को भी दोहराया।
संयुक्त राष्ट्र प्रणाली-चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) और होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के लिए परामर्श संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।
इस मौके पर फू छोंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास एजेंडा 2030 के कार्यान्वयन की प्रगति अपेक्षा से बहुत कम है। दुनिया के सभी देश साझे भविष्य वाली एक नाव पर सवार हैं। हमें एकजुट होकर बहुपक्षवाद पर कायम रहते हुए “वैश्विक दक्षिण” देशों को विकास की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन करना होगा।
फू छोंग ने दोहराया कि चीन हमेशा नवाचार, समन्वय, हरित, खुलेपन और साझाकरण की नई विकास अवधारणा का पालन करता है। चीन दुनिया में एकमात्र देश है, जो विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो का आयोजन करता है।
सीआईआईई के जरिए कई विकासशील देशों के उत्पाद शून्य टैरिफ के साथ चीनी बाजार में प्रवेश हुए। इससे निवेश और व्यवसाय का विकास बढ़ाया गया और जन जीवन में सुधार आया। यह सतत विकास एजेंडा 2030 साकार करने के लिए लाभदायक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 9:44 PM IST