राजनीति: 'इंडिया' गठबंधन की बनेगी सरकार, भाजपा का जाना तय सुप्रिया श्रीनेत

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार, भाजपा का जाना तय  सुप्रिया श्रीनेत
महाराजगंज पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराए पीएम अब 400 पार के दावे नहीं कर रहे हैं। उन्हें एहसास हो चुका है कि भारी बहुमत के साथ 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

महाराजगंज, 11 मई (आईएएनएस)। महाराजगंज पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराए पीएम अब 400 पार के दावे नहीं कर रहे हैं। उन्हें एहसास हो चुका है कि भारी बहुमत के साथ 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने महाराजगंज पहुंचीं थीं। इस दौरान, उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि 4 जून को भाजपा नहीं, बल्कि 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। संविधान बदलने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। लोगों को इस बात का एहसास हो चुका है कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी, तो बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलेगी। इसी वजह से लोगों ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “पिछले 10 साल से भाजपा की किसानों, दलितों, शोषितों के नाम पर की जाने वाली राजनीति का इस बार अंत होने जा रहा है। 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आने के बाद समाज के दबे कुचले लोगों के हित में काम करेगी।“

सुप्रfया श्रीनेत ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बाहर आने से ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 1 जून को सरेंडर करना होगा। ‘आप’ ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 'लोकतंत्र की जीत' बताया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story