विज्ञान/प्रौद्योगिकी: विज्ञापन अभियानों का श्रेय लेने में मेटा है "अति लालची" एलन मस्क

विज्ञापन अभियानों का श्रेय लेने में मेटा है अति लालची  एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाला मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने वाले विज्ञापनदाताओं का श्रेय लेने में "अति लालची" है।

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाला मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने वाले विज्ञापनदाताओं का श्रेय लेने में "अति लालची" है।

मस्क के एक फॉलोवर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कई बार उनके विज्ञापनदाताओं ने यह नोटिस किया है कि सभी कन्वर्जन का श्रेय मेटा को चला जाता है, जबकि एक्स में ऐसा कुछ नहीं होता है।

जब एक्स पर विज्ञापन को बंद कर दिया जाता है तो मेटा पर किए गए कन्वर्जन सहित कुल कन्वर्जन तेजी से गिर जाता है। इसे समझने के लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है कि क्या चल रहा है।

मस्क ने इस पर दिए जवाब में कहा कि हम श्रेय लेने में काफी खराब हैं और मेटा श्रेय लेने में अति लालची है।

मस्क के एक अन्य फॉलोवर ने पोस्ट किया, "मेटा को अपने मॉडल को लेकर दोबारा से अध्ययन करना चाहिए। विज्ञापनदाताओं को सच बताना चाहिए, जो कि पहले से ही परिणामों में गिरावट महसूस कर रहे हैं।"

बता दें कि मस्क और जुकरबर्ग में प्रतिद्वंदिता काफी समय से चली आ रही है। कुछ समय पहले दोनों ने एक-दूसरे को 'केज फाइट' के लिए चुनौती दी थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों की एक-दूसरे को लेकर प्रतिद्वंदिता दिखाई देती है।

--आईएएनएस

एवीएस/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2024 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story