अपराध: असम में इंजीनियर के घर मिली भारी नकदी, गिरफ्तार

असम में इंजीनियर के घर मिली भारी नकदी, गिरफ्तार
असम की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन टीम ने गुवाहाटी के उत्तरी लखीमपुर सर्कल में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में तैनान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी के घर हंगेराबाड़ी में छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान टीम ने 79,87,500 रुपये की नकदी बरामद की। इसे जब्त कर गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गुवाहाटी, 13 मई (आईएएनएस)। असम की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन टीम ने गुवाहाटी के उत्तरी लखीमपुर सर्कल में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में तैनान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी के घर हंगेराबाड़ी में छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान टीम ने 79,87,500 रुपये की नकदी बरामद की। इसे जब्त कर गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेराबाड़ी के धृति प्रवा होटल में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

इसके बाद टीम ने हंगेराबाड़ी में जयंत गोस्वामी के घर पर छापेमारी व तलाशी शुरू की। इसी दौरान टीम को उनके घर से 79,87,500 रुपए मिले। उसे जब्त कर उनसेे पूछताछ की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story