खेल: दिल्ली में आईपीएल मैच देखने पहुंची दर्शकों की भारी भीड़
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह डीसी का आखिरी घरेलू मैच है, जिसे देखने दर्शकों की भारी भीड़ स्टेडियम पहुंच रही है।
दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। दिल्ली का यह आखिरी लीग मैच है, वहीं, लखनऊ की टीम 13वां लीग मैच खेलेगी। दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है। यह मौजूदा सीजन में दिल्ली में आखिरी मैच भी है जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ स्टेडियम के बाहर पहुंच चुकी है।
ऐसे में अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो हर हाल में इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले ही ग्राउंड के बाहर दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई है।
खास बात यह है कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली के आस-पास के राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा से भी लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। मजेदार बात यह है कि कुछ लोग दिल्ली को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लखनऊ की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। यानी कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस के लिए एक रोमांचक माहौल तैयार है।
हालांकि, क्रिकेट फैंस का यह कहना है कि दिल्ली के ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बरसात होगी। कुछ फैंस का मानना यह भी है कि ऋषभ पंत अच्छा खेलेंगे, साथ ही केएल राहुल की भी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। क्रिकेट मैच को देखने के लिए युवाओं के साथ-साथ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी क्रिकेट में के रंग में नजर आ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2024 8:21 PM IST