लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी के मिशन, विजन और पैशन से नई ऊंचाइयां छू रहा भारत राजनाथ सिंह

पीएम मोदी के मिशन, विजन और पैशन से नई ऊंचाइयां छू रहा भारत  राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन, विजन और पैशन के कारण भारत ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। हर क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है।

लखनऊ, 14 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन, विजन और पैशन के कारण भारत ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। हर क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है।

लखनऊ के सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को लखनऊ के अवध चौराहा पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के सांसद फजलुर्रहमान ने कहा कि भारत इतनी तेजी से विश्‍व की महाशक्ति बन रहा है, लेकिन पाकिस्तान अपने को बर्बादियों से बचाने के लिए विश्‍व से भीख मांग रहा है। सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है।

रक्षा मंत्री ने विश्‍वास दिलाया कि लखनऊ के बारे में अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार कर हमने धरातल पर उतारने की कोशिश की है और आगे भी करता रहूंगा। लखनऊ दुनिया में दसवें नंबर पर है और मेरी कोशिश होगी कि यह पांचवें नंबर पर आ जाए। लखनऊ के विकास के लिए सीएम योगी ने पूरा सहयोग दिया है।

उन्होंने कहा, "भाजपा हिंदुस्तान की सबसे विश्‍वसनीय राजनीतिक पार्टी है। कोई भी बता दे कि हमने चुनावी घोषणापत्र की बातें पूरी नहीं की हों। हमारी कथनी-करनी में कभी अंतर नहीं रहा है। हमें संसद के दोनों सदन में बहुमत मिल गया तो चुटकी बजाकर धारा-370 समाप्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर का वही दर्जा है, जो अन्य राज्यों का है। हमने वादा किया और अयोध्या की धरती पर राम मंदिर बन गया है। भगवान राम कुटिया से निकलकर महल में प्रवेश कर चुके हैं। मेरा विश्‍वास है कि भारत में रामराज्य का आगाज होकर रहेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2024 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story