लोकसभा चुनाव 2024: हाजीपुर में 'जागरूक मतदाता मंच' ने राजद प्रत्याशी को दिया समर्थन
हाजीपुर, 15 मई (आईएएनएस)। बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को 'जागरूक मतदाता मंच' के बैनर तले राजद के शिवचंद्र राम को समर्थन देने तथा लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान का विरोध करने की घोषणा की।
'जागरूक मतदाता मंच' के बैनर तले महापंचायत का आयोजन इंजीनियर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पासवान चौक के पास किया गया।
इस दौरान महापंचायत में शामिल हुए तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक प्रबुद्धजनों ने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के हित में ध्वनिमत से चिराग पासवान को हराने और हाजीपुर से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस महापंचायत में कई जनप्रतिनिधि, किसान, व्यवसायी और नौजवानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा कि सवर्ण समाज की सक्रियता एवं व्यापक भागीदारी ने सुनिश्चित कर दिया कि सवर्ण समाज काफी आक्रोश में है। महापंचायत का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि हम एवं हमारे जैसे बहुत सारे लोगों ने तन, मन और धन से लोजपा (रामविलास) को ऊंचाई पर लाने का कार्य किया। लेकिन, इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दोहरे चरित्र को देखा तो काफी आहत हुए। चिराग पासवान कहते हैं कि वे पिता की विरासत को संभालने हाजीपुर आए हैं, इससे यह सिद्ध होता है कि उनकी मंशा बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान के खिलाफ है। पिता की राजनीतिक विरासत पुत्र संभाले, इसका जिक्र संविधान में कहीं नहीं है। यह प्रजातंत्र है और जनता अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनती है, सिर्फ पिता के नाम पर कितने दिन राजनीति करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस महापंचायत के माध्यम से समाज का फैसला सर्वोपरि है और हाजीपुर की संपूर्ण जनता चिराग पासवान के खिलाफ है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला भी उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 3:43 PM IST