राष्ट्रीय: माधवी राजे सिंधिया को दी गई अंतिम विदाई, तमाम राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

माधवी राजे सिंधिया को दी गई अंतिम विदाई, तमाम राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के ग्वालियर घराने की प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के राजनेता मौजूद रहे।

ग्वालियर, 16 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर घराने की प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के राजनेता मौजूद रहे।

माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनकी पार्थिव देह गुरुवार को ग्वालियर लाई गई। रानी महल में स्थानीय लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को सिंधिया छतरी ले जाया गया। यहां पूरे कर्मकांड हुए और सिंधिया राजघराने की रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी।

इस मौके पर केंद्रीय और राज्य के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी तादाद में मौजूद रहे। वहीं विभिन्न राजघराने से नाता रखने वाले प्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2024 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story