लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे लोबिन हेंब्रम को पार्टी से निकाला
रांची, 17 मई (आईएएनएस)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राजमहल लोकसभा सीट पर पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसे लेकर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से सूचना जारी की गई है।
पत्र में कहा गया है कि लोबिन हेंब्रम ने न सिर्फ गठबंधन धर्म के खिलाफ कार्य किया है, बल्कि, पार्टी कार्यकर्ताओं को भी दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
लोबिन हेंब्रम झामुमो के चौथे नेता हैं, जिनके खिलाफ इस चुनाव में पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने पर कार्रवाई की गई है। इसके पहले लोहरदगा सीट पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा, खूंटी लोकसभा सीट पर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में उतरे कोलेबिरा के पूर्व विधायक बसंत लोंगा और कोडरमा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को निलंबित किया गया था।
विधानसभा में संथाल परगना के बोरियो निर्वाचन क्षेत्र का पांच टर्म प्रतिनिधित्व करने वाले लोबिन हेंब्रम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की लगातार सार्वजनिक तौर पर आलोचना करते रहे हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि आदिवासियों के हक-अधिकार के नाम पर झामुमो ने वोट मांगे और सरकार बनाई, लेकिन, सरकार में उनके ही हितों पर लगातार प्रहार हो रहा है।
उन्होंने संथाल परगना में अवैध खनन से लेकर शराबबंदी के सवालों पर सदन में सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 7:35 PM IST