लोकसभा चुनाव 2024: जब तक पीएम मोदी हैं, पिछड़ों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता गिरिराज सिंह

अयोध्या, 17 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हताश और निराश हैं।
राहुल गांधी कहते हैं भाजपा डेढ़ सौ पार नहीं करेगी, उनकी मां सोनिया गांधी कहती हैं कि भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत रही है। उनको अंदाज नहीं है चुनावी नतीजों के दिन जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो इन लोगों का सब भ्रम दूर हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी मुसलमानों को आरक्षण देकर खत्म करना चाहते है। मैं तमाम पिछड़ों और सनातनी यादव से कह रहा हूं कि आंदोलन करो। जब तक मोदी हैं, कोई आरक्षण छीन नहीं सकता।
छपरा मदरसा में बम ब्लास्ट पर गिरिराज ने कहा कि मैं तो छपरा से आ रहा हूं। छपरा का बम ब्लास्ट यह बताता है कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देते हैं। इसके लिए राहुल गांधी और लालू यादव जिम्मेदार हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 7:48 PM IST