अपराध: रांची स्टेशन से चुराया गया नौ माह को बच्चा भुवनेश्वर से बरामद, छह गिरफ्तार

रांची, 17 मई (आईएएनएस)। रांची रेलवे स्टेशन से बीते रविवार को चोरी किए गए नौ माह के बच्चे शुभम को पुलिस ने ओडिशा में भुवनेश्वर के पास एक गांव से बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है, जिन्हें लेकर पुलिस रांची लौट रही है।
झारखंड के लातेहार निवासी प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम के साथ अगरतला से रांची आए थे। लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप ने परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारी थी।
इसी दौरान एक शख्स उनके बच्चे को चुराकर ले भागा था। बच्चे को ले जाने की घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश और बच्चे की बरामदगी में जुटी हुई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 8:42 PM IST