राष्ट्रीय: पत्नी की हत्या कर सिर गोद में रखा, सेल्फी ली व फिर कर ली खुदकुशी
गाजियाबाद, 17 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के लोनी इलाके में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पति ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।
मामला लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी का है। कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के छोटे भाई ने घर जाकर देखा तो उसे घटना की जानकारी हुई।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की। उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी ली और उसे अपने रिश्तेदारों को भेजा।
इसके बाद बहन ने फोन करना शुरू किया। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ। उसने पास में रहने वाले भाई को घर भेजा, तब घटना की जानकारी हुई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और रिश्तेदारों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने कितनी देर में खुदकुशी की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 9:32 PM IST