अंतरराष्ट्रीय: चीन के पर्यटन कार्य पर शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण निर्देश
बीजिंग,18 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में चीन के पर्यटन कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चीन में सुधार और खुलेपन की नीति लागू होने के बाद खासकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से चीन का पर्यटन विकास तेजी से आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि चीन का पर्यटन विकास दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू पर्यटन बाजार बन गया है, पर्यटकों के सबसे बड़े स्रोत और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन गया है। साथ ही चीनी विशेषता वाले पर्यटन विकास मार्ग भी सफलतापूर्वक विकसित किया गया है।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि नए युग और नई यात्रा में पर्यटन विकास के सामने नए अवसर और नई चुनौतियां हैं। आधुनिक पर्यटन प्रणाली को बेहतर बनाया जाना चाहिए, एक शक्तिशाली पर्यटन देश के निर्माण में तेजी लानी चाहिए। हमें पर्यटन उद्योग को बेहतर जीवन प्रदान करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, आध्यात्मिक घर बनाने, चीन की छवि प्रदर्शित करने और सभ्यताओं के बीच आपसी सीख बढ़ाने की आवश्यकता है।
ध्यान रहे, चीनी राष्ट्रीय पर्यटन विकास सम्मेलन 17 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 6:37 PM IST