लोकसभा चुनाव 2024: स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने की सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में विभव की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दिल्ली के सीएम के पूर्व पीएस विभव कुमार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
नवीन जयहिंद ने कहा, "विभव तो गुर्गा है, इसको गिरफ्तार करने का क्या मतलब है। जो मास्टरमाइंड है वो सीएम अरविंद केजरीवाल है। मुझे लगता है कि किसी को कई शंका नहीं होगी, क्योंकि उनके घर से गिरफ्तार हुआ है। सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है। सीएम केजरीवाल वहीं पर रह रहे थे। ऐसे में अपराधी तो वो भी हुए। ऐसे में उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि इनके घर की महिलाएं खुद इनके ऊपर थू-थू कर रही हैं। स्वाति मालीवाल की जान को खतरा है और सुनियोजित ढंग से उसके ऊपर हमला किया गया है। स्वाति मालीवाल ने लाखों महिलाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ी हैं, ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम लोग भी उनके साथ खड़े हो। दिल्ली पुलिस इस मामले में कड़ी कारवाई करेगी तो विभव सारे राज उगलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 6:54 PM IST