राष्ट्रीय: रांची से अपहृत चार साल की बच्ची बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
रांची, 18 मई (आईएएनएस)। रांची शहर के पंडरा इलाके से शुक्रवार की शाम अपहृत की गई चार साल की बच्ची सृष्टि को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सृष्टि शुक्रवार की शाम चार घर के पास से लापता हो गई। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी ने तत्काल एसआईटी गठित की। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि एक व्यक्ति छोटी बच्ची को ऑटो पर बिठाकर रांची के मांडर की तरफ गया है।
पुलिस ने आखिरकार आरोपी को मांडर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची उसके कब्जे में थी और रो रही थी। आरोपी का नाम नागेश्वर शाह है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 10:39 PM IST