लोकसभा चुनाव 2024: हेमंत सोरेन के जेल की चाबी वोट के रूप में जनता के पास कल्पना सोरेन
धनबाद, 19 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए धनबाद पहुंची। यहां निरसा में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान कल्पना सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दस सालों में जुमले की सरकार ने कोई काम नहीं किया और न ही कोई वायदा पूरा किया। ऐसे में यदि वे वोट मांगने आते हैं तो उन्हें दस साल पहले किए वादों को पूरा करने कहिए।
कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक सोची-समझी साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है। उस जेल की चाबी वोट के रूप में आपके पास है। आपके वोट की ताकत से केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तभी हेमंत सोरेन बाहर आएंगे।
कल्पना सोरेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब तक झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत चुकी है। चार जून को इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 5:54 PM IST