लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस संविधान विरोधी, विपक्ष के नेता अपने बेटा-बेटी को सेट करना चाहते हैं शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उसे संविधान विरोधी बताया। इसके अलावा उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट और इंडिया गठबंधन के नेताओं पर भी हमला बोला।
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को सबसे बड़ी संविधान विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के इतिहास में पाप लिखे हुए हैं। संविधान पर अंकुश लगाने का काम पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया। उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लाकर संविधान का कत्ल किया और राजीव गांधी ने यह प्रयास जारी रखा। हमने देखा कि कांग्रेस के शहजादे कभी प्रधानमंत्री की कैबिनेट द्वारा पारित ऑर्डिनेंस फाड़ देते हैं, तो कभी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण की पैरवी करती है तो कभी ओबीसी, एससी, एसटी के अधिकारों को छीनने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया, उसे कांग्रेस वापस लाने की बात कहती है। संविधान के शरीर, आत्मा और उसके निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर पर सबसे बड़ा हमला अगर किसी ने किया है तो वह कांग्रेस ने किया है।
पीएम मोदी की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए परिवारवाद के आरोपों पर उन्होंने कहा, कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या यह है कि ओबीसी समाज से आने वाला, एक चाय वाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कांग्रेस को चिंता है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनका आधिपत्य छिन जाएगा। इसलिए जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है, देश के संस्थानों में भी कुठाराघात कर रही है, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के विरोध में कर रही है।
स्वाती मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहे कितना भी ड्रामा कर ले, लेकिन सवाल यही है कि सीएम अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है। उनकी चुप्पी का मतलब है कि उन्होंने ही स्वाति मालीवाल को पिटवाया है, एक गुंडे को शीश महल में पनाह दी गई।
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के पीएस विभव को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया है। यह साफ है कि विभव कुमार के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की टीम मुख्यमंत्री के घर में सबूत मिटाने का काम कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज डिलीट मिला, फोन फॉर्मेट मिला। सवाल यह है कि एक महिला राज्यसभा सांसद को मुख्यमंत्री आवास में पीटा जाता है। इसकी पुष्टि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह करते हैं। पहले चीर हरण करते हैं और अब चरित्र हरण पर उतर आए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे केजरीवाल का हाथ है। यही वजह है कि वह सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विभव कुमार को भी संरक्षण दे रहे हैं। विभव के पास उनके कई सारे रहस्य और राज हैं। एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होता है। इसके बाद भी इंडिया एयरलाइंस के लोग उस महिला के साथ खड़े नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एनडीए देश की जनता के लिए काम करती है, वहीं इंडिया अलायंस केवल अपने बेटे-बेटी के एंबीशन के लिए काम करता है। सोनिया गांधी की कोशिश है कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सेट करें। लालू यादव चाहते हैं कि वह तेजस्वी और तेज प्रताप को सेट करें। कोई अखिलेश को सेट करना चाहता है। स्टालिन उदय निधि को तो वहीं, शरद यादव सुप्रिया को सेट करना चाहते हैं। दूसरी तरफ देश के बेटे-बेटियों की चिंता सिर्फ पीएम मोदी ही करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 5:21 PM IST