लोकसभा चुनाव 2024: विपक्ष कट्टर बेईमानों का समूह, कुछ जेल में तो कुछ बेल पर बाहर केशव प्रसाद मौर्य

विपक्ष कट्टर बेईमानों का समूह, कुछ जेल में तो कुछ बेल पर बाहर  केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिद्धार्थनगर और जौनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

जौनपुर, 20 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिद्धार्थनगर और जौनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा की साइकिल ध्वस्त होगी और कांग्रेस बुरी तरह पराजित होगी। 2024 के चुनाव में भाजपा 400 का आंकड़ा पार करके सरकार बनाएगी। भाजपा के बढ़ते जनाधार से विपक्ष चिंतित है, जो देश को बेचना चाहते हैं और आम जनता के हक पर डाका डालना चाहते हैं, लेकिन, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जो कहा है, वो किया। दूसरी तरफ कट्टर बेईमान लोगों का समूह है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपए की लूट की है, जिनमें से कुछ जेल में हैं और कुछ टेम्पररी बेल पर हैं। सपा के शासनकाल में गुंडों की भरमार थी। अगर सपा का झंडा लगाकर कोई गाड़ी में चलता था तो ऐसा लगता था कि कोई गुंडा ही बैठा है। जब अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन, वह अयोध्या में नहीं पहुंचे। जबकि, माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच गए। इससे ऐसा सिद्ध होता है कि यह लोग देश को बांटना चाहते हैं। लेकिन, मोदी सरकार ऐसा नहीं होने देगी।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली में भी बुरी तरह पराजित हो रही है। अमेठी में प्रियंका गांधी का सहानुभूति वाला स्वांग काम नहीं आया है। इस बार भाजपा 400 का आंकड़ा पार करके अपनी सरकार बनाएगी और पूरा देश विकास की तरफ अग्रसर होगा। भाजपा इस बार खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शासनकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story