फ़ुटबॉल: डीएसए-ए डिवीजन लीग फ्रंटियर की संघर्षपूर्ण विक्ट्री, एमिटी की दूसरी जीत

डीएसए-ए डिवीजन लीग  फ्रंटियर की संघर्षपूर्ण विक्ट्री, एमिटी की दूसरी जीत
डीएसए-ए डिवीजन लीग के एक उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में फ्रंटियर एफसी ने विक्ट्री एफसी को 3-2 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। डीएसए-ए डिवीजन लीग के एक उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में फ्रंटियर एफसी ने विक्ट्री एफसी को 3-2 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।

विजेता के लिए जहां शापूरजी, आनंद कुमार और कुशाग्र कक्कड़ ने और विक्ट्री के लिए जय भारद्वाज और प्रवीण ठाकुर ने गोल किए। नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में एमिटी इंडियन नेशनल ने अंकित, हितेश कादियान और साहिल महलावत के गोलों से कॉलेजियस एफसी को 3-2 से हराया।

पराजित टीम के लिए गोल शिवेई बनके और पुष्कर देव ने किए। हालांकि, फ्रंटियर ने जहां शापूरजी के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन, कमजोर आंकी जा रही विक्ट्री ने पांच मिनट में पलटवार किया और दनादन दो गोल करके मैच पर 2-1 से पकड़ बना ली।

जय भारद्वाज और प्रवीण ठाकुर ने दर्शनीय गोल किए। लेकिन, चार मिनट बाद आनंद कुमार ने हिसाब चुकता कर दिया। 2-2 के स्कोर के चलते फाउल प्ले के लिए विक्ट्री के आदित्य और वीरेंद्र को रेफरी राहुल गुप्ता द्वारा दूसरे पीले कार्ड के साथ लाल कार्ड दिखाया गया और बेहतर खेलने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कुशाग्र ने फ्रंटियर का विजयी गोल किया। एमिटी और कॉलेजियन्स के मध्य खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। लेकिन, मजबूत कद काठी वाले एमिटी के खिलाड़ियों ने दो बार पिछड़ने के बाद अंततः बाजी मार ली। आखिरी सीटी से चंद सेकेंड पहले साहिल ने दर्शनीय गोल कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।

--आईएनएस

आरआर/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story