आईपीएल 2024: डीएसए सीनियर ए डिवीजन लीग हिंदुस्तान और वायुसेना की संघर्षपूर्ण जीत

डीएसए सीनियर ए डिवीजन लीग हिंदुस्तान और वायुसेना की संघर्षपूर्ण जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय वायुसेना पालम ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग को यशराज सिंह के एकमात्र गोल से 1- 0 से परास्त किया।

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस) डीएसए सीनियर ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स मुकाबलो में मंगलवार को यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर खेले गए पहले मैच में यूनाइटेड भारत और शास्त्री एफसी ने 1- 1 से ड्रा खेल कर अभियान शुरू किया। दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय वायुसेना पालम ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग को यशराज सिंह के एकमात्र गोल से 1- 0 से परास्त किया।

यूनाइटेड भारत ने 11वें मिनट में मोहम्मद एजाज के गोल से बढ़त बनाई, जिसे प्लेयर ऑफ द मैच बीबिन बाबू ने बराबर कर अपनी टीम को हार से बचा लिया।

उधर नेहरू स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में हिंदुस्तान एफसी ने प्लेयर ऑफ द मैच स्वप्न दास के गोल से अजमल एफसी को हरा कर अभियान शुरू किया।

भारतीय वायुसेना और नेशनल के मध्य खेला गया मैच खासा रोमांचक रहा। शुरुआती मिनटों में जमाए यशराज के गोल को उतारने में नेशनल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन अग्रिम पंक्ति ने तीन साफ मौके गंवाए। वायुसेना को भी मौके मिले लेकिन खराब मैदान कंडीशन के चलते आसान मौके छिटक गए।

देर शाम खेले गए ए डिवीजन मुकाबले में जुबा संघा ने आशीष और याइखोंबा के गोलों से पश्चिम हीरोज पर दो गोल की जीत दर्ज की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2024 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story