लोकसभा चुनाव 2024: पिता फिरोज, मां नेहरू तो बच्चे गांधी कैसे हुए मनजिंदर सिंह सिरसा
फतेहाबाद, 21 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है। हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गांधी परिवार का नाम चोरी का है और उनकी पार्टी भी क्रांतिकारियों से चुराई हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का झंडा भी चुराया हुआ है। अब लोगों को गांधी परिवार के काले कारनामों का पता लग गया है तो उन्होंने अपने गठबंधन का नाम बदलकर इंडिया रख लिया, लेकिन जनता सब कुछ जानती है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से अंग्रेज भारत आए और देश को जमकर लूटा। उसी तरह इस परिवार ने भी गांधी के नाम से सालों तक देश को लूटा। राजीव गांधी के पिता का नाम फिरोज खान था और मां का नाम इंदिरा नेहरू तो बच्चा गांधी कैसे हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रियंका की शादी रॉबर्ट वाड्रा से हुई है और देख लेना उनके बच्चों का नाम भी बाद में गांधी रख देंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का सपना है कि उनका बेटा राहुल देश का पीएम बने, लेकिन यह साकार होने वाला नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने धारा 370 हटाई, राशन की गारंटी दी, देश के गरीब परिवारों को शौचालय दिए, राम मंदिर बनवाया, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने 70 साल देश को लूटा।
इनकी सरकार ने गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन इन्होंने अपने ही परिवार की गरीबी हटाई। इन्होंने रोजगार का नारा दिया लेकिन केवल अपने ही दामाद को रोजगार दिया। देश के एयरपोर्ट का नाम गांधी परिवार के नाम पर कर दिया गया, लेकिन पीएम मोदी ने एक विशेष परिवार केंद्रित व्यवस्था को बदल डाला।
-- आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 7:31 PM IST