लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली से भ्रष्टाचार हटाने का वादा करने वाला ही घोटालों में डूबा है भजन लाल शर्मा
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करने वाला आदमी ही आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबा हुआ है। भजन लाल शर्मा ने पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सिंह सहरावत के समर्थन में गांव नाना खेड़ी चौक में रोड शो किया और दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
राजस्थान के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास और तरक्की के लिए लगातार काम किया है। लेकिन, कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक शासन करने के बाद भी देश को भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में पूरी तरह से डूबाकर देश को बर्बाद करने का काम किया है। लोगों को 2014 से 2024 के बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए कामकाज के आधार पर भाजपा को वोट देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से आज पांचवें स्थान पर आ गई है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने के दो साल के भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी। दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाकर, गरीब कल्याण योजना और मुफ्त राशन देने सहित कई अनगिनत कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने देश की जनता के हित में लगातार काम किया है। लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका एक-एक वोट सीधे प्रधानमंत्री मोदी को जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 9:53 PM IST