राष्ट्रीय: इंडिया गंठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा के कई नेता और ईडी के अफसर जाएंगे जेल आतिशी ()
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इलेक्टोरल बाॅन्ड घोटाला मामले की की जांच होगी इसमें दोषी भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और ईडी के अफसर जेल जाएंगे।
आतिशी ने यह भी कहा, "मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। हम इस फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन हम सम्मानपूर्वक इससे असहमत हैं। हम लोग इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि यह तथाकथित शराब घोटाला एक राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने रचा है। आतिशी ने कहा है कि जब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में या पंजाब में आम आदमी पार्टी को हराने में सफल नहीं हुई तो यह षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिए इस षड्यंत्र को रचा गया। बीते 2 सालों से इसकी जांच हो रही है। इसमें 500 से ज्यादा अधिकारी लगे हुए हैं। एक हजार से ज्यादा छापेमारी की गई है, लेकिन अभी तक एक पैसे की रिकवरी किसी के पास से नहीं हुई है।
आतिशी ने कहा कि इस मामले में गवाहों को मारपीट कर दबाव में लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान दिलवाए गए हैं। एक गवाह को तो इतने बुरी तरीके से पीटा गया कि उसकी कनपटी फट गई। इस केस में एक महत्वपूर्ण गवाह मंगुटा श्रीनिवास रेड्डी के बेटे को जेल में डाल दिया गया। उसने जब आम आदमी पार्टी के नेताओ के खिलाफ अपना बयान दे दिया, तब उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस केस के दूसरे गवाह शरद रेड्डी जो पांच बार अपना बयान देते हैं कि वह आम आदमी पार्टी के नेताओं को नहीं जानते, उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है और कई महीने बाद वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान दे देते हैं। इससे साफ हो जाता है कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि पीएमएलए कोर्ट और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी को 4 जून तक जितना षड्यंत्र रचना है, वह रच ले, क्योंकि जनता ने अब मन बना लिया है और 4 जून के बाद देश के सबसे बड़े हजारों करोड़ के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड घोटाले की जांच होगी, तब भाजपा के कई नेता, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अफसर भी जेल जाएंगे।
--आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 11:57 PM IST