लोकसभा चुनाव 2024: पांच चरणों के मतदान ने भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार पक्की कर दी है पीएम मोदी
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि पांच चरणों के मतदान ने भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार पक्की कर दी है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में 400 से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। पांच चरणों ने भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार पक्की कर दी है।
उन्होंने कहा कि लोग यह समझ गए हैं कि इंडी गठबंधन को गलती से भी वोट पड़ गया तो वह देश के किसी काम आने वाला नहीं है। जबकि, भाजपा को गया एक-एक वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। इसलिए, यहां मौजूद लोग भी एक स्वर से कह रहे हैं, 'फिर एक बार मोदी सरकार।'
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली का मूड क्या है, ये देश देख रहा है। आजादी के बाद भारत के लोगों ने पहली बार स्पष्ट रूप से कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है। कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क बिल्कुल साफ है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को ना आगे की सोचने की फुर्सत है और ना ही क्षमता है, ना ही उन्हें संसाधनों का उचित उपयोग करने की आदत है और ना ही उनमें अपनी रफ्तार तेज करने की क्षमता है। इन लोगों ने 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है, आपराधिक कृत्य किया है। 140 करोड़ का इतना बड़ा देश, भारत को जो स्पीड चाहिए, भारत को जो स्केल चाहिए, वो एकमात्र भाजपा की सरकार ही दे सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 7:09 PM IST