लोकसभा चुनाव 2024: बुर्का पहनकर या मास्क लगाकर मतदान करने के लिए आने वाली महिलाओं की जांच हो भाजपा
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा ने चुनाव अधिकारियों से मांग की है कि बुर्का पहनकर या मास्क लगाकर मतदान करने के लिए आने वाली महिलाओं की जांच की जाए। ऐसी महिलाओं का चेहरा चेक किया जाए। दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधमंडल ने बुधवार को इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया।
भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अजय महावर व मोहन सिंह बिष्ट समेत प्रदेश भाजपा के कई अन्य नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की गई कि मतदान वाले दिन दिल्ली में जो भी बुर्का पहनकर या मुंह पर मास्क लगाकर मतदान करने आए, उनको पूरी जांच के बाद ही वोट डालने दिया जाए। महिला अधिकारी या महिला पुलिस उनका चेहरा चेक करे।
दिल्ली भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अजय महावर ने बताया कि दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्य से किसी भी प्रकार की कोई फेक वोटिंग न हो। इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने भरोसा दिया है कि इस मामले में कानूनी तौर पर जो भी बेहतर विकल्प होगा, उस पर वह काम करेंगे और कोशिश करेंगे कि किसी भी प्रकार की फेक वोटिंग न होने पाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 10:01 PM IST