फ़ुटबॉल: डीएसए ए डिवीजन लीग कॉलेजियंस और शक्ति एफसी की जीत
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। डीएसए के ए डिवीजन लीग मुकाबले में शुक्रवार को यहां नेहरू स्टेडियम मैदान पर कॉलेजियंस एफसी ने फ्रंटियर एफसी को प्लेयर ऑफ द मैच शिवी बैंकी के शानदार गोल से परास्त कर दूसरी जीत दर्ज की। अन्य मैचों में शक्ति एफसी ने शिमला यंग को 2- 0 से परास्त किया तो बंगा दर्शन ने हॉप्स के साथ 2 - 2 से ड्रा खेल कर अंक बांट लिए। विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबलों में गढ़वाल डायमंड और उत्तराखण्ड तथा सिटी और जगुआर बराबर रहे।
शक्ति क्लब की शिमला यंग पर जीत का आकर्षण मैन ऑफ द मैच सार्थक का दमदार खेल रहा। विजेता के लिए हिमांशु और किशन ने गोल जमाए।
बंगा दर्शन फुटबाल एसोसिएशन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच शोभित भंडारी और आशू ने गोल किए। हॉप्स के गोल आयुष और लालनुपुईया के नाम रहे।
सीनियर डिवीजन के रेलिगेशन मुकाबलों में खेली चारों टीमों के खेल में गंभीरता की कमी साफ नजर आई। खबर यह भी है कि नतीजा कुछ भी रहे कोई भी क्लब रेलिगेट नहीं होगा। पांचवीं टीम दिल्ली टाइगर ने पहले ही नाम वापस ले लिया है। गढ़वाल डायमंड और उत्तराखण्ड का मुकाबला गोल शून्य रहा तो जगुआर और सिटी ने भी गोलरहित ड्रा खेलकर खेल कर अंक बांट लिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2024 7:39 PM IST