अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण को बेहतर बनाने पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए

बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में 'चार श्रेष्ठताओं वाली ग्रामीण सड़कों' के निर्माण को और बेहतर बनाने पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि हाल के कई वर्षों में, चीन के परिवहन मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों और विभिन्न क्षेत्रों ने सीपीसी केंद्रीय समिति के निर्णयों और व्यवस्थाओं को ईमानदारी से लागू किया है। 'चार श्रेष्ठताओं वाली ग्रामीण सड़कों' के निर्माण में उल्लेखनीय उलब्धियां हासिल हुईं। किसानों में लाभ, खुशी और सुरक्षा की भावना लगातार बढ़ रही है।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि नए युग और नई यात्रा में, हमें नीतियों और विनियमों को और बेहतर बनाने तथा शासन क्षमताओं में सुधार के प्रयास जारी रखना चाहिए। हमें 'चार श्रेष्ठताओं वाली ग्रामीण सड़कों' के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देना जारी रखना चाहिए और किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की आम समृद्धि को बढ़ावा देने, व्यापक ग्रामीण पुनरुद्धार को बढ़ावा देने, कृषि और ग्रामीण आधुनिकीकरण की गति में तेजी लाने और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए मजबूत सेवा गारंटी प्रदान करनी चाहिए।
गौरतलब है कि 2024 में 'चार श्रेष्ठताओं वाली ग्रामीण सड़कों' के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए एक ऑन-साइट बैठक चीन के चच्यांग प्रांत के शाओक्सिंग शहर में आयोजित की गई थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2024 9:39 PM IST