अपराध: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, दोनों ड्राइवर घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, दोनों ड्राइवर घायल
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया है, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली और बस के ड्राइवर को गंभीर चोट लगी हैं।

ग्रेटर नोएडा, 30 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया है, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली और बस के ड्राइवर को गंभीर चोट लगी हैं।

दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में बाकी सवारियों को भी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को किनारे करवाकर एक्सप्रेसवे को क्लियर कर रही है।

पुलिस ने बताया है कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेवर से नोएडा की ओर जाने वाले यमुना एक्सप्रेेसवे पर 27 किलोमीटर की दूरी पर फलैदा कट के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक और बस चालक घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस भीषण हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड थी। इसमें क्षमता से ज्यादा ईंट भरी गई थी। बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी तो बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गई और चीख-पुकार मच गई।

इस घटना के बाद काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड करवाकर जाम खुलवाया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी ने जेसीबी की मदद से बीच रोड से ईटों को हटवाना शुरू किया।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले भी यमुना एक्सप्रेसवे पर कार सवार मां-बेटी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे। इस घटना के बाद यमुना अथॉरिटी ने पत्र लिखकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक सवारों को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन में चलने को कहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story