अंतरराष्ट्रीय: चीन और अरब लीग के बीच व्यापार में तेज वृद्धि

बीजिंग, 30 मई (आईएएनएस)। इस साल चीन और अरब देशों के बीच सहयोग मंच की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। पहले चीन-अरब शिखर सम्मेलन के आयोजन से अब तक दोनों पक्षों के बीच सहयोग में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुईं।
सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 सालों में अरब लीग को चीन का आयात-निर्यात वर्ष 2004 के 3 खरब 3 अरब 81 करोड़ युआन से बढ़कर वर्ष 2023 के 28 खरब युआन तक पहुंचा, जिसकी वृद्धि दर 820.9 प्रतिशत है।
इस साल के पहले चार महीनों में चीन ने अरब लीग को 9 खरब 46 अरब 17 करोड़ युआन का आयात-निर्यात किया। चीन के कुल विदेशी व्यापार मूल्य में इसका अनुपात 6.9 प्रतिशत है।
संयुक्त अरब अमीरात और इराक समेत 9 भागीदार देशों को चीन के आयात-निर्यात में इजाफा दर्ज हुआ। इस साल के पहले चार महीनों में संयुक्त अरब अमीरात, इराक, ओमान, कतर और मिस्र को चीन के आयात-निर्यात में क्रमशः 14.5 प्रतिशत, 15.2 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
अल्जीरिया, मोरक्को और ट्यूनीशिया को किये गये आयात-निर्यात में क्रमशः 43.4 फीसदी, 28 फीसदी और 15.8 फीसदी का बड़ा इजाफा हुआ। आयात-निर्यात में निजी उद्यमों का अनुपात स्पष्ट रूप से बढ़ा, जो पहली बार 50 प्रतिशत अधिक रहा। इस साल के पहले चार महीनों में चीन के निजी उद्यमों ने अरब लीग को 4 खरब 97 अरब 14 करोड़ युआन का आयात-निर्यात किया, जिसकी वृद्धि दर 16.3 प्रतिशत है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 8:52 PM IST