दुर्घटना: ऋषिकेश की स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में लगी आग
ऋषिकेश, 30 मई(आईएएनएस)। देहरादून-ऋषिकेश के एम्स रोड पर बनी आवास विकास कॉलोनी से सटी स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची।
गौरतलब है कि स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस का दो साल से न्यायालय में केस चल रहा है। इसके बाद इसे सीज कर बंद किया गया। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उग आई हैं। इन्हीं झाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा के साथ आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई।
आग को बुझाने के लिए जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तो न्यायालय में मामला होने के कारण कैंपस के भीतर नहीं पहुंच पाईं। फायर कर्मी दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश में हैं।
स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस के पास ही शिवाजी नगर बसा हुआ है। कैंपस में लगी आग के धुएं के गुबार से यहां का पूरा इलाका धुएं से ढक गया है। वहीं बगल में आवास विकास कालोनी, शिवा एंक्लेव, श्री गुरु राम राय स्कूल के आसपास की आबादी के समक्ष भी खतरा मंडराने लगा है।
आग किस कारण से लगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 11:12 PM IST