राजनीति: बिहार एग्जिट पोल ने राजद का खाता खुलने का लगाया अनुमान
पटना, 1 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल ने एनडीए को बड़ी बढ़त दिखाई है, लेकिन राजद की बांछें भी खिल गयी है। इस चुनाव में राजद का खाता खुलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को पिछले चुनाव के मुकाबले नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि उसका दबदबा बरकरार रहेगा।
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 37 व महागठबंधन को तीन सीटों पर जीतता दिखाया गया है, जबकि इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए 36 और इंडिया गठबंधन 3 सीटें जीत सकता है, एक सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है।
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में दो से सात सीटें आ सकती हैं।
उधर, एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 29-33 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 7-10 सीटें आ सकती हैं।
ऐसे में सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। एग्जिट पोल में भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगियों को पांच से आठ सीटों का नुकसान हो सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में लाभ होने की उम्मीद है। ऐसे में एग्जिट पोल पर विश्वास किया जाए, तो इस चुनाव में राजद का खाता खुल सकता है।
महागठबंधन में राजद 26, कांग्रेस नौ और वामपंथी दलों ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है। राजद ने अपने कोटे से तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को दे दी थी। मुकेश सहनी की पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली थी। राजद का खाता भी नहीं खुला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jun 2024 11:09 PM IST