अंतरराष्ट्रीय: थाईवान को चीन से विभाजित करने वाली ताकतें चूर-चूर हो जाएंगी चीनी रक्षा मंत्री
बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)। चीनी रक्षा मंत्री तोंग चुन ने रविवार को सिंगापुर में आयोजित शांग्रीला वार्तालाप में भाषण देते हुए कहा कि जो थाईवान को चीन से विभाजित करने का दुस्साहस करेगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा विभिन्न देशों की जायज चिंता का सम्मान करता है। इसके साथ चीन के केंद्रीय हित का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करना चीनी सेना का पवित्र कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि थाईवान सवाल चीन के हितों का केंद्र है। एक चीन सिद्धांत विश्व में सर्वमान्य अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का बुनियादी नियम है। वर्तमान सवाल यही है कि थाईवान में लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी प्रशासन कदम-ब-कदम कथित थाईवानी स्वतंत्रता बढ़ा रहा है और कथित चीन से विभाजन डी-सिनिसाइजेशन की नीति पर अड़ा रहता है और थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संपर्क को तोड़ने की कुचेष्टा कर रहा है।
उन्होंने बल दिया कि चीन द्वारा कानून के मुताबिक थाईवान मामले से निपटना पूरी तरह चीन का आंतरिक मामला है, जिसमें बाहरी शक्ति को दखल करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना समय पर शक्तिशाली कार्रवाई से कथित थाईवानी स्वतंत्रता की रोकथाम करेगी और इस षड्यंत्र की विफलता को सुनिश्चित करेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jun 2024 3:33 PM IST