अंतरराष्ट्रीय: डिजिटल तिब्बत उद्योग एक्सपो आयोजित

डिजिटल तिब्बत उद्योग एक्सपो आयोजित
हाल ही में "डिजिटल तिब्बत, स्मार्ट फ्यूचर" विषय पर पहला डिजिटल तिब्बत उद्योग एक्सपो-2024 ल्हासा में आयोजित किया गया। एक्सपो की मेजबानी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश डिजिटल सूचना उद्योग संघ द्वारा की गयी है।

बीजिंग, 3 जून (आईएएनएस)। हाल ही में "डिजिटल तिब्बत, स्मार्ट फ्यूचर" विषय पर पहला डिजिटल तिब्बत उद्योग एक्सपो-2024 ल्हासा में आयोजित किया गया। एक्सपो की मेजबानी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश डिजिटल सूचना उद्योग संघ द्वारा की गयी है।

इसका उद्देश्य तिब्बत में नए बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा देना, नेटवर्क आधार और डिजिटलीकरण व सूचनाकरण के एकीकृत अनुप्रयोग को तेज करना, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वास्तविक अर्थव्यवस्था के गहन एकीकरण को बढ़ाना और तिब्बत में नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियों के विकास में डिजिटल सूचना शक्ति का योगदान देना है।

बता दें कि वर्तमान एक्सपो में डिजिटल उत्पाद प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किया गया है और प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों, सूचना निर्माण, डिजिटल प्रौद्योगिकी, नेटवर्क सूचना सुरक्षा आदि क्षेत्रों के 40 से अधिक डिजिटल उद्योग उद्यमों और संस्थानों को आमंत्रित किया गया।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल उद्योग आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है। बताया गया है कि "14वीं पंचवर्षीय योजना" अवधि के दौरान, तिब्बत ने "डिजिटल अवसरों" को पकड़कर 5जी, ग्रीन डेटा सेंटर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और औद्योगिक इंटरनेट जैसे नए बुनियादी ढांचे के बंदोबस्त को तेज किया है, और उच्च तकनीक वाले डिजिटल उद्योगों के विकास में तेजी लाया है, दक्षिण एशिया के उन्मुख डिजिटल पोर्ट का निर्माण किया है और उद्योग डिजिटलीकरण एवं डिजिटल औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2024 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story