मानवीय रुचि: कांगड़ा जिले की सोनाक्षी ने सब लेफ्टिनेंट बनकर भरी सपनों की उड़ान
कांगड़ा, 3 जून (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की नूरपुर की छोटी सी पंचायत हटली जामवाला की रहने वाली सोनाक्षी ने सब लेफ्टिनेंट बन कर मां-बाप व परिवार का नाम रोशन किया है।
सब लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग करके सोनाक्षी और उनके माता-पिता गांव पंहुचे, जहां गांववासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सोनाक्षी के पिता व दादा के साथ-साथ परिवार के और भी सदस्य भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं।
अपनी सफलता को लेकर सोनाक्षी ने बताया कि इसके पीछे उसके संपूर्ण परिवार का सहयोग शामिल है। मेरे पिता जो भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं, उनसे उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है। यह सब मेरे माता-पिता की मेहनत और आशीर्वाद से ही संभव हो सका है।
सोनाक्षी ने बताया कि परिवार में दादा और पिता भी सेना से सेवानिवृत हैं। उनके परिवार में हमेशा से ही सेना को महत्व दिया जाता रहा है।
युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए सब लेफ्टिनेंट सोनाक्षी ने बताया कि अगर आप किसी एक सपने को लेकर जी तोड़ मेहनत करते हैं तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा करना है, तो सफलता का करो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2024 9:50 PM IST