लोकसभा चुनाव 2024: गौतमबुद्ध नगर में रिकॉर्ड जीत की तरफ बढ़ रहे भाजपा प्रत्याशी
नोएडा, 4 जून (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा तीसरी बार भी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इस बार उनको मिलने वाले मतों का प्रतिशत पिछली बार से अधिक होने वाला है। जबकि, गौतमबुद्ध नगर में पिछले चुनाव के मुकाबले छह प्रतिशत कम वोटिंग हुई थी।
दोपहर 3.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की मतगणना में महेश शर्मा (भाजपा) को 7,89,400, महेंद्र नागर (सपा) को 2,77,835 और राजेंद्र सोलंकी (बसपा) को 2,37,656 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा 5,11,565 मतों से आगे चल रहे हैं।
पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा 3,35,000 मतों से जीते थे। इस बार आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंचता दिख रहा है। इतनी बड़ी जीत की उम्मीद खुद भाजपा प्रत्याशी को भी नहीं थी।
उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, "एक बार फिर जनता ने अपना विश्वास हम पर जताया है। लोकतंत्र के महापर्व की आज पूर्ण आहुति है। जैसा कि देश की जनता ने विश्वास जताया है हमारे प्रधानमंत्री के प्रति, भाजपा के प्रति, हमारे देश के प्रति, उसके लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद है। मैं अपने क्षेत्र की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे चौथे राउंड में ही एक लाख मतों के पार पहुंचा दिया। पिछली बार मैं 3,35,000 मतों से जीता था। इस बार उम्मीद है कि 5 लाख से ज्यादा मतों से जीतूंगा।"
अगर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लेकिन, कांटे की टक्कर तीन प्रत्याशियों के बीच है। जिसमें वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा लगातार तीसरी जीत की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 3:51 PM IST