- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उचेहरा थाना अंतर्गत ककरहा के पास बस...
Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत ककरहा के पास बस की चपेट में आने से महिला की जान गई

- आसपास के ग्रामीण और पीडि़तों के रिश्तेदारों ने मौके पर एकत्र होकर जाम लगा दिया
- पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया
Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत ककरहा के पास बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जिससे भडक़े परिजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बताया कि अनीता पति बबलू सिंगरौल 26 वर्ष, निवासी कल्याणपुर, थाना मैहर, अपने पति और मासूम बच्चे के साथ किसी रिश्तेदार की बर्षी कार्यक्रम में शामिल होने पाल्हनपुर-उचेहरा आई थी।
शुक्रवार शाम को जब तीनों लोग बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी लगभग साढ़े 7 बजे ककरहा के पास तेज रफ्तार बस ने पीछे से मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए महिला को चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में अनीता का पति और बच्चा घायल हो गए।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण और पीडि़तों के रिश्तेदारों ने मौके पर एकत्र होकर जाम लगा दिया, जिसके चलते एक घंटे तक स्टेट हाइवे पर यातायात ठप रहा। अंतत: पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया और समझाइश देकर जाम खत्म कराते हुए शव को मरचुरी भेजा, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
Created On :   2 Aug 2025 1:10 PM IST