Satna News: संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के लिए मिली 39.74 करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के लिए मिली 39.74 करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
  • ईडब्ल्यूएस आवास के लिए 2696 आवेदन आए थे जिनमें से 1984 आवंटित किए गए हैं।
  • 168 एलआईजी आवासों का आवंटन यथा स्थिति के आधार पर किया जाएगा।

Satna News: मैहर में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 39.74 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के प्रारंभ की संभावित तिथि एक अक्टूबर है। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि मैहर में ही जिला अस्पताल को 300 बिस्तरीय बनाने के लिए 34 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। अतिरिक्त राशि के लिए अभी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है।

सतना: पीएम आवास की धीमी रफ्तार

विधायक राजेंद्र कुमार सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि उतैली में पीएम आवासों का निर्माण धीमी गति से हुआ। उन्होंने कहा कि समय पर हितग्राही अंश जमा न होने, एलआईजी आवासों के निर्माण की लागत राशि की समय पर व्यवस्था न होने, वित्तीय साध्यता बाधित होने और कोविड महामारी से ठेकेदार की निर्माण गति बाधित होने से प्रगति धीमी हुई।

मंत्री ने बताया कि 31 नवंबर तक शेष 222 ईडब्ल्यूएस बन जाएंगे। 168 एलआईजी आवासों का आवंटन यथा स्थिति के आधार पर किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि उतैली में ईडब्ल्यूएस आवास के लिए 2696 आवेदन आए थे जिनमें से 1984 आवंटित किए गए हैं।

Created On :   1 Aug 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story