Satna News: नशीले सिरप के साथ 2 आरोपी बंदी, भेजे गए जेल

नशीले सिरप के साथ 2 आरोपी बंदी, भेजे गए जेल
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनके कब्जे से 6 हजार का प्रतिबंधित कफ-सिरप जब्त किया गया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर जिगनहट में अटरा तिराहे के पास दबिश देकर संजीव उर्फ दादू पुत्र रमाकांत शुक्ला 42 वर्ष, निवासी जिगनहट, को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से एक थैले में रखा 30 शीशी नशीला सिरप बरामद कर पूछताछ की गई तो आरोपी अमन उर्फ अप्पू पुत्र हरवंश उर्मलिया 30 वर्ष, निवासी हरदोखर, से सिरप हासिल कर फुटकर बिक्री करने का जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी अमन को भी गिरफ्तार करते हुए एक बाइक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Created On :   3 Nov 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story